थाना महाकाल क्षेत्र में शादी के घर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा

सोना चांदी व नगदी सहित लगभग 03 लाख का मश्रुका बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंन्द्र सिंह* एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक *श्री.ए.आर. नेगी* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल व पुलिस टीम द्वारा दो दिवस पूर्व बाडी मोहल्ले कार्तिक चौक में हुई चोरी में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपीयों से घटना में चोरी गये सोने चांदी के आभूषण व नगदी 52 हजार कुल मश्रुका किमती लगभग तीन लाख रुपये बरामद किए गए।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 27.02.2021 को फरियादी रिजवान पिता अब्दुल वाहिद निवासी बाड़ी मोहल्ला कार्तीक चौक उज्जैन ने बताया की दिनांक 26.02.2021 को शाम 05.00 बजे अपने परिवार के साथ अपने भाई आसीफ की बारात लेकर मकान पर ताला लगाकर इंदौर गये थे। रात्री करीब दो-दाई बजे वापिस आये तो हमने अपने घर के अन्दर जाकर देखा तो पहली मंजिल पर स्थित फरियादी के कमरे की खिडकी खुली थी और कमरे में रखी अलमारी का सामान अस्त व्यस्त था अलमारी का लाकर भी खुला था लाकर में रखे सोने चांदी के आभूषण व नगदी नही थे, तथा मेरे चाचा शरीफ के कमरे की अलमारी में रखे नगदी व चांदी के पायेजेब नही थे जो कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 89/2021 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक अरविन्द सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना महाकाल की पुलिस टीम गठित कर आरोपी की सघन पतारसी कर मुखबीर मामुर किये गये पतारसी के दौरान विश्वसनिय मुखबीर ने बाड़ी मोहल्ले में रहने वाले तीन बदमाशों पर संदेह व्यक्त किया। मुखबीर से प्राप्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा सतत कार्यवाही करते हुए बदमाशो को पकड़कर पुछताछ की गयी, जिन्होंने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। तीनो आऱोपीगण निवासी बाड़ी मोहल्ला कार्तिक चौक उज्जैन द्वारा घटना में चोरी किये गये सोने का हार सोने के झुमके , तीन जोड़ चांदी की पायल व नगदी रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किये जाये। तथा बदमाशो से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातो के संबंध में पुछताछ जारी है।
*जप्त सामान*-1, नगदी 52 हजार रुपये ।2. एक सोने का हार वजनी 25 ग्राम किमती करीब 01 लाख 30 हजार, एक जोड़ कान का छुमके वजनी 8 गाम किंमती करीब 40 हजार, चांदी के जेवर पायल आदि वजनी 500 ग्राम किमती 50 हजार रुपय । 3. एक मोबाईल फोन जियो कम्पनी का। कुल मश्रूका का लगभग तीन लाख रुपए।
*सराहनिय भूमिका* – निरीक्षक अरविन्द सिंह तोमर, उनि. गगन बादल, उनि राजेन्द्र जाधव ,उनि सालगराम चौहान, उनि प्रवेश जाटव, प्र.आर. संतोष राव, आऱ मनीष यादव, आऱ देवेन्द्र पाण्डे, आर गोपाल सोलंकी, आर. मयूर सोनी, आर. सुमीत सोनाने, म.आर राधा परमार।

Related News

Feedback Feedback