अपनी रचनात्मकता से दे, नारी को समाज में विशेष सम्मान।

वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा तथा समाज में नारी सम्मान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु पुलिस व प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से नित नये प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में इंदौर पुलिस द्वारा महिला सम्मान अभियान के तहत एक क्रिऐटिविटी चैलेंज, जिसमें *नारी की आजादी, सम्मान और सुरक्षा* विषय पर कविता लेखन, स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिये हम संबंधित विषय पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित करते हैं:-

उक्त प्रतियोगिता में सभी आयु समूहों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों में महिलाओंं की सुरक्षा एवं उनके प्रति सम्मान के भाव दर्शाने वाले रचनात्मक पक्ष से सभी को जागरूक करना व समाज में सकारात्मक माहौल लाने का एक छोटा सा प्रयास है।

*नोट- आप अपनी प्रविष्टियां 23 जनवरी 2021 शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं

प्रतियोगिता के चरण:-

  • नारी की आजादी, सम्मान और सुरक्षा* विषय पर
  • 1. कविता लेखन (अधिकतम 250 शब्द)
  • 2. स्लोगन/नारा लेखन (अधिकतम 50 शब्द)
  • 3.पोस्टर मेकिंग (कृपया स्कैन कॉपी भेजें)

उक्त प्रतियोगिताओं में संबंधित विषय पर अपनी प्रविष्ठियां ई-मेल के माध्यम से policepress.dpoind@gmail.com पर भेजें
या 07049107990 नंबर पर व्हाट्सएप करें | अपनी प्रविष्टियां ई-मेल के माध्यम से आपके द्वारा भेजी गयी प्रविष्टियां मौलिक होना चाहिए अर्थात किसी भी माध्यम से पहले कभी प्रकाशित नहीं हुई हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएं।

प्रवेश का प्रारूप

  • नाम
  • आयु
  • व्यवसाय
  • यदि छात्र हो तो- कक्षा
  • स्कूल/कॉलेज नाम
  • पता
  • शहर
  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • मेल आईडी

सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को इंदौर पुलिस द्वारा प्रदर्शित, प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जायेगा। इंदौर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं उनके सम्मान हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत जनहित में जारी। उपरोक्त संबंध में कोई जानकारी चाहिए हो तो 7049108499 या 07047579378 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

Feedback Feedback