आई.डी.एफ.सी बैंक के ग्राउण्ड रूरल आँफिसर के साथ हुई लूट का खुलासा

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधो के निराकरण, शराब का अवैध रुप से क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, मादक पदार्थो की तस्करी, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा- बदमाशो द्वारा अवैध निर्माण, खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी करने वाले, सरकारी संपत्ति का अनर्गल दोहन करने वाले, संरक्षित पेड़ो की कटाई(आम, पीपल, चंदन), रेत माफीया आदि अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी है । समाज के प्रति सुधारात्मक प्रयास किये जा रहे है।

 

*इसी तारतम्य में थाना चिंतामण के अपराध क्र 54/2021 धारा 392 भादवि का घटना विवरण* -

दिनांक 19.02.2021 को फरियादी ने ब्रांच मैनेजर आई.डी.एफ.सी. के साथ थाने पर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं आई.डी.एफ.सी बैंक में ग्राउण्ड रूरल आँफिसर हुँ मेरा प्रतिदिन अपने सर्कल देवास रोड चन्द्रावतीगंज क्षेत्र में ग्रुप एडिंग एंव कलेक्शन हेतु आना जाना होता है। आज भी मैं चन्द्रावतीगंज ग्रुप एडिंग का काम कर वापस उज्जैन आ रहा था तभी रास्ते में किन्नर अखाडे के सामने रोड पर पीछे से दो तीन लड़के हीरो सीडी डिलकस मोटर सायकल से आये और मेरी मोटरसायकल के आगे अपनी गाडी रोक दी और एकदम से मुझे धक्का दिया जिससे में मोटरसायकल से नीचे गिर गया और दो लड़कों के हाथ में चाकू थे जो चाकू की मुठ से मेरे गाल एवं पीठ पर मारा और मेरा बैग छीनकर तीनों लोग अपनी मोटरसायकल से लेकोडा तरफ भाग गये। फिर मैने अपने ब्राँच मैनेजर को मोबाईल से पूरी घटना बताई। मेरे बैग में दस्तावेज, नगदी तीन हजार रूपये एवं लेनोवो कंपनी का टैबलेट था, जिसका सीरियल नं EPEICA6143 एवं आई एम.ई. आई नंबर 12197AVV0039642 है। 

 

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* -

आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की उक्त अपराध में लिप्त एक आरोपी कालभैरव मंदिर के पास एक दुकान के बाहर खड़ा है। जिसे थाना चिंतामण पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी निवासी चंद्रावतिगंज हाल मुकान जीवन चौधरी का मकान ज्ञानटेकरी भैरुगढ रोड उज्जैन को गिरफ्तार किया गया तथा लूट में गए रुपये में से 500/- रूपये बरामद किये व बाकी मश्रुका की पुछताछ जारी ।

 

*जप्त व बरामद मश्रुका* -

लूट में गई नगदी बरामद। 

 

 *मुख्य भुमिका* - 

उनि. प्रवीण पाठक (थाना प्रभारी) थाना चिन्तामन गणेश, सउनि मेवाराम संखवार सउनि राधेश्याम भांवर, आर. 1333 सुनिल आर 1450 कमल, आर. 223 जीवन कटारिया, आर 1624 अमरदीप की मुख्य भुमिका रही।

Related News

Feedback Feedback