उज्जैन पुलिस द्वारा जनता के गुमे/चोरी हुए मोबाईल सर्च किये गये
कुल 53 मोबाईल धारकों के गुम/चौरी हुए मोबाईल सर्च किए गए
सर्च किये गये मोबाईलों की कुल कीमत 7,78,635/- रूपये
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में आतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन मे आई.टी सेल प्रभारी *प्रतीक यादव* व टीम को गुमे हुए मोबाईल ढूढने के लिये लगाया। सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है, तो फरियादी नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीकी पुलिस थाने में आयवा सीधे आई.टी. सैल में गुम मोबाईलो के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है। जिले में आई.टी सैल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुमें हुए मोबाईलों की ट्रेसिंग की जाती है।इस प्रकार आई.टी सैल ने सक्रियता दिखाते हुए गुमे 53 मोबाईल फोन ट्रेस कर सर्च किये हैं जिनकी कुल कीमत लगभग 7,78,635 /- रूपये है। पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कन्ट्रोल रूम पर मोबाईल धारकों को उनके गुम हुए मोबाईल देकर मायूस चहरों पर फिर से मुस्कान लायी है, पुलिस टीम को भी ईनाम दिया जायेगा।
नोट:- उज्जैन पुलिस के *शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001* (whatsaap Number) पर आवेदक स्वयं का नाम पता वैकल्पिक मोबाईल नंबर सहित अपने गुमे हुए मोबाईल का IMEI नंबर सहित बिल की फोटो की जानकारी पुलिस तक पहुँचा सकते हैं।
*सराहनीय योगदान* :-
उनि प्रतीक यादव (प्रभारी आई टी सेल), उ.नि. रविंद्र कटारा थाना चिमनगंज मंडी), आर.ईश्वर परिहार (थाना नागदा),आर.सुनील भदौरिया (थाना चिन्तामण), आर. अरविन्द यादव(थाना घटिया),आर. बलराम गुर्जर (थाना कोतवाली), आर.गजेन्द्र दुबे(थना नागझिरी), आर. आनुप्रताप (थाला पंवासा), आर. रुपेश पर्ले (थाना बडनगर), आर. कपिल (थाना जीवाजीगंज), आर. केशव रजका(थाना माधवनगर) आर. देवेंद्र पांडे (थाना महाकाल) आई.टी सैल से- म.आर. मुर्तजा, आर.नीतीन सिसोदिया, आर प्रिंस छाबरा की सराहनीय भूमिका रही।