अंतर्राज्यीय ऑनलाईन क्रिक्रेट सट्टा कारोबारी गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार।
एक लेपटॉप सूटकेस नुमा ऑनलाईन क्रिक्रेट सट्टा कारोबार की मशीन, 12 मोबाईल, एक होण्डा जेएस कार।
जप्त नगदी 5 लाख 27 रूपये व जप्त लेपटॉप में मिला करोडो के क्रिकेट सट्टे का हिसाब किताब।
वेवसाईट के माध्यम से जारी करते है लिंक।
ऑनलाईन लिंक के माध्यम से क्रिकेट व अन्य खेलो पर सट्टे का अवैध कारोबार।
मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा राज्य से जुडे ऑनलाईन क्रिकेट सा कारोबारियो के तार।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन झोन उज्जैन श्री योगेश देशमुख द्वारा आवश्यक निर्देश पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल को दिये जिनके मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर जोन -1) अमरेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर जोन- 2 ) श्री रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा श्रीमती वन्दना चौहान, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ) श्रीमती सोनू परमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर निरी दिनेश प्रजापति व सायबर सेल प्रभारी निरी योगेन्द्रसिंह सिसौदिया शहर में ऑनलाईन क्रिक्रेट सट्टा कारोबारी गिरोह के लोग अन्य शहरो से आकर ऑनलाईन लिंक के माध्यम से आईडी पासवर्ड प्रदाय कर सट्टा/धोखाधडी कर अवैध लाभ अर्जित करने की सूचना मिल रही थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुऐ एवं उनकी टीम को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया।
तरीका वारदात :
गिरफ्तार आरोपीगण एडमीन बनकर ऑनलाईन लिंक के माध्यम से क्लाईंट को करीब 10 हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक का बैलेंस डलवाकर आईडी एवं पासवर्ड विक्रय करते थे, फिर क्लाईंट अपने कस्टमर को रूपयो में आईडी पासवर्ड देते थे। इस प्रकार आईडी पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाईन क्रिक्रेट सट्टा धोखाधडी कर हार जीत का दांव लगाते थे। इसके अतिरिक्त आरोपी सूटकेस नुमा ऑनलाईन क्रिक्रेट सट्टा कारोबार की मशीन के माध्यम से भी ऑनलाईन क्रिक्रेट सट्टा धोखाधडी कर करोडो रूपयो की हार जीत का दाव लगाते थे।
इसी तारतम्य में दिनांक 08/03/2021 को मुखबिर सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक वन्दना चौहन, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ) सोनू परमार, थाना प्रभारी माधवनगर दिनेश प्रजापति, सायबर सेल प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया व उनकी टीम द्वारा ऋषिनगर काम्पलेक्स के पास से होण्डा जेएस कार से आरोपी को पकडा आरोपी के कब्जे से एक लेपटॉप, सूटकेस नुमा ऑनलाईन क्रिक्रेट सट्टा कारोबार की मशीन, एक मोबाईल एमआई कंपनी का, तीन लावा कंपनी के किपेड वाले मोबाईल एवं नगद रुपये 27000/-(सत्ताविस हजार रुपये) एवं वाहन क्रमाक एमपी 13 सीसी 2534 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ कर उसकी निशादेही से मुख्य सरगना महाराष्ट्र पुणे निवासी दो आरोपियो को पकडा जिनके कब्जे से पृथक-पृथक नगद ढाई-ढाई लाख रूपये एवं चार मोबाईल जप्त किये गये। इसी प्रकार आरोपी की निशादेही से चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो का नेटवर्क मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा राज्य में फैला हुआ है। गिरफ्तार आरोपियो से कुल पाँच लाख 27 हजार रूपये नगद एवं करोडो का हिसाब- किताब मिला है। जिसके संबंध में उनसे सघनता से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में अपराध धारा 420,120,468 भादवि एवं 66 (घ) आईटी एक्ट का पंजिब्द्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
आरोपियो द्वारा प्रदाय की जाने वाली महत्वपुर्ण लिंक -
जप्त मश्रुका
जप्त नगदी 5 लाख 27 रूपये, दो लेपटॉप सूटकेस नुमा ऑनलाईन क्रिक्रेट सहा कारोबार की मशीन, 12 मोबाईल, एक होण्डा जेएस कार, लेपटॉप में करोडो के क्रिकेट सट्टे का हिसाब किताब।
1- थाना माधवनगर टीम- थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, उनि.मनीष लोधा, महेन्द्र मकाश्रे, दोलतसिंह रावत, बजेन्द्र छाबरिया, प्रआर. जॉनी कुशवाह, आर. अमरनाथ, केशव, धर्मेन्द्र, सुनील, कुलदीप।
2- सायबर सेल टीम -निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया (प्रभारी सायबर सेल), उनि विक्रम चौहान, प्रआर.कन्हैया शर्मा, महेश जाट, सोमेन्द दुबे, प्रेम समरवाल, राजपाल सिंह, आर. कुलदीप भारद्वाज, प्रवीण चौहान, जितेन्द्र पाटीदार, सैनिक सुनील ठाकुर।