राजीव रत्न कॉलोनी निवासरत आरोपी के अवैध निर्माण को किया जमींदोज

पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महाकाल श्री ए. आर नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में गुंडा अभियान व ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत थाना निलगंगा क्षेत्र के आरोपी निवासी राजीव रतन कॉलोनी उज्जैन, में अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर निवासरत था, जिस पर पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग कि संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया। आरोपी का अपराधिक रिकार्ड :- आरोपी पर विभिन्न धाराओ के अपराध पंजीबद्ध है जैसे अवैध शराब तस्करी, जुआ/सट्टा अधिनियम, मारपीट, गाली गलोच, गृह अतिचार, आपराधिक अतिचार, धूत क्रीडा अधिनियम ,25/ 27 आर्म्स एक्ट आदि जैसे विभिन्न अपराध शहर के थाना नीलगंगा में पंजीबद्ध है। अत्यधिक अपराधों में संलिप्त होने के कारण आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

 

Related News

Feedback Feedback