IRAD(integrated road accident database) ऐप द्वारा सड़क हादसे रोकेगी पुलिस

IRAD APP का सफल प्रयोग कर उज्जैन पुलिस बनी प्रदेश की नंबर-1 पुलिस . पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में ली गई IRAD APP संबंधी मीटिंग. पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जॉन -2) *श्री रविंद्र वर्मा* के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें शहर एवं देहात के सभी थानों के थाना प्रभारी तथा सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को आई.आर.ए.डी.ऐप से संबंधित जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में बताया गया कि सड़क हादसा होने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को सड़क दुर्घटना का पूरा विवरण फोटो, वीडियो, घायल का नाम व्यक्ति , उम्र, पता, वाहन नंबर, स्थल, हादसे का कारण एप में भरा जाएगा। इससे हादसे की सूचना के बारे में लोक निर्माण विभाग, एनएचआई, सेतु निगम आदि विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी मिलेगी। इसके बाद डेटा का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम) विश्लेषण करेगा। बाद में सड़क हादसे को रोकने के लिए सड़क में सुधार पर कार्य किया जाएगा।
*IRAD(integrated road accident database) APP का सफल प्रयोग कर उज्जैन पुलिस प्रदेश की नंबर-1 पुलिस बन गई हैं

Related News

Feedback Feedback