कोरोना महामारी के चलते पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को दिए दिशा निर्देश
शहर के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को समझाइश दी गई | कोरोना महामारी के पुनः बढ़ने पर लगातार उज्जैन पुलिस टीम द्वारा लोगों को समझाइश देकर इस महामारी से बचाव के सतत प्रयास किए जा रहे हैं पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) *श्री रविंद्र वर्मा* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना महामारी के चलते दिशा निर्देश दिए गए।
*पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूर लगाएं*।
*जितना हो सके अपने मुंह नाक व आंखों को छूने से बचें*।
*आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले*।
*बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज करें*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में शहर एवं देहात के विभिन्न थानों द्वारा कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया तथा कोरोनावायरस के संक्रमण के बचाव की समझाइश दी गई। जिसमे *SMS (sanitizer, mask, social distance)* का पालन करने के लिए बताया गया
शहर के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को समझाइश दी गई, मास्को व सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथामास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। तथा *डायल 100* के माध्यम से लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया गया।
*थाना चिमनगंज* क्षेत्र में नूतन कन्या स्कूल इंदिरा नगर में कोरोना महामारी से संरक्षण हेतु सुरक्षा को लेकर समझाइश दी गई ।
चिमनगंज मंडी पुलिस द्वारा आज निचली बस्तियों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मास्क वितरण किए वहां *सीएसपी पल्लवी शुक्ला* थाना चिमनगंज थाना प्रभारी *श्री अजीत तिवारी* उप निरीक्षक रविंद्र कटारे मौजूद थे।
*थाना नागदा* क्षेत्र में बिना मास्क पहनने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
*थाना नीलगंगा* क्षेत्र में शांति नगर में रह वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने हेतु सुझाव दिए गए तथा मास्क का वितरण किया गया ।
*थाना भाटपचलाना* क्षेत्र में ग्राम रुणीजा में कोरोना की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया गया।
नोट - *कोरोना महामारी के चलते उज्जैन शहर में अस्थाई जेल बनाई गई । जिसमें मास्क नहीं पहनने वालों को कुछ नियमित समय के लिए रखा जाएगा तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से जुड़ी समझाइश दी जाएगी*।