शहर के तथा देहात के सभी थानों द्वारा 1400 मास्क तथा सैनिटाइजर बांटे गए

कोरोना महामारी के चलते पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को दिए दिशा निर्देश | उज्जैन शहर के सभी शहर एवं देहात के थानों द्वारा 188 सीआरपीसी धारा के अंतर्गत कुल 78 प्रकरण दर्ज किए गए

शहर के तथा देहात के सभी थानों द्वारा 1400 मास्क तथा सैनिटाइजर बांटे गए। शहर के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को समझाइश दी गई*।*कोरोना महामारी के पुनः बढ़ने पर लगातार उज्जैन पुलिस टीम द्वारा लोगों को समझाइश देकर इस महामारी से बचाव के सतत प्रयास किए जा रहे हैं*।*शहर में सार्वजनिक स्थलों पर मोबाइल थाना द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) *श्री रविंद्र वर्मा* व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना महामारी के चलते दिशा निर्देश दिए गए।
1️⃣ *पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूर लगाएं*।
2️⃣ *जितना हो सके अपने मुंह नाक व आंखों को छूने से बचें*।
3️⃣ *आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले*।
4️⃣ *बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज करें*।
5️⃣ *खासने तथा छीकने वालों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें*।
6️⃣ *नियमित अंतराल में अपने हाथ धोते रहें*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में शहर एवं देहात के विभिन्न थानों द्वारा कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया तथा कोरोनावायरस के संक्रमण के बचाव की समझाइश दी गई। जिसमे *SMS (sanitizer, mask, social distance)* का पालन करने के लिए बताया गया
शहर के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को समझाइश दी गई, मास्को व सैनिटाइजर का वितरण किया गया तथामास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। तथा *डायल 100* के माध्यम से लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया गया।
*थाना कोतवाली* पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र में चामुंडा चौक पर असहाय लोगों को मार्क्स वितरण किए गए तथा कोरोनावायरस से संक्रमण की समझाइश दी गई।
*थाना चिंतामन* क्षेत्र में थाना प्रभारी के निर्देशन में थाना पुलिस बल द्वारा आम जनता को मास्क का वितरण एवं सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश देकर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाए गए।
*थाना महिदपुर रोड* क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा बिना मास्को वालों की चेकिंग की गई तथा 23 लोगों का ₹2250 का जुर्माना लगाकर उन्हें समझाइश दी गई।
*थाना भाटपचलाना* क्षेत्र में धारा 188 सीआरपीसी के तहत 7 प्रकरण बनाए गए तथा 32 लोगों का बिना महक का चालान बनाकर ₹3100 का जुर्माना वसूल किया गया, तथा आज साप्ताहिक बाजार में कोरोना के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।
*थाना राघवी* क्षेत्र में ग्राम घोसला में पुलिस प्रशासन और ग्रामपंचायत के द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर निशुल्क मास्क वितरण किए गए तथा लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए समझाइश दी गई।
*थाना नागदा* क्षेत्र में
1️⃣ कन्या शाला बस स्टैंड पर बैनर तथा पोस्टर चिपकाकर कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए प्रचार प्रसार किया गया ।
2️⃣ प्रचार वाहनों द्वारा जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन पुराना बस स्टैंड सीएम चौराहे पर किया गया।
3️⃣सोशल मीडिया के माध्यम से संदेशों का प्रचार प्रसार किया गया।
4️⃣नागदा में 4 व्यक्तियों को वालंटियर बनाया गया।
5️⃣ नुक्कड़ नाटक तथा सभा आयोजित कर लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक किया गया
6️⃣असहाय एवं निशक्त जनों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सहायता प्रदान की गई उन्हें मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश आदि का वितरण किया गया ।
7️⃣सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले तीन लोगों पर जुर्माना 750 राशि वसूल की गई।
8️⃣शासन जिला प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करने पर 6 लोगों पर कार्रवाई की गई।
*नोट - कोरोना महामारी के चलते उज्जैन शहर में अस्थाई जेल बनाई गई । जिसमें मास्क नहीं पहनने वालों को कुछ नियमित समय के लिए रखा जाएगा तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से जुड़ी समझाइश दी जाएगी*।

Related News

Feedback Feedback