शातिर आरोपी के अवैध निर्माण को किया जमींदोज

पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही | आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग ढेड़ दर्जन अपराध पंजीबद्ध | पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में शराब का अवैध रुप से क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, मादक पदार्थो की तस्करी, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा- बदमाशो द्वारा अवैध निर्माण,खाद्य पदार्थो में मिलावटखोरी करने वाले, सरकारी संपत्ति का अनर्गल दोहन करने वाले, संरक्षित पेड़ो की कटाई(आम, पीपल, चंदन), रेत माफीया आदि अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी है समाज के प्रति सुधारात्मक प्रयास किये जा रहे है।

इसी तारतंम्य में शातिर आरोपी नईम उर्फ काला के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्र कोतवाली, महाकाल ,घटिया,चिमनगंज आदि में डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर प्रकृति के अपराध दर्ज हैं। आरोपी आदतन अपराधी है अत्याधिक खतरनाक है, बदमाश अवैध हथियार से आतंक फैलाना साथ ही मानव का अपहरण कर मृत्यु तुल्य कष्ट देकर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी पर पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेन्द्र सिंह* के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के नेतृत्व में टीम गठित कर, पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में गुंडा अभियान व ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत अवैध निर्माण को जमींदोज कर ध्वस्त किया ।उक्त कार्यवाही पुलिस /प्रशासन व राजस्व विभाग कि संयुक्त टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
*आरोपी का अपराधिक रिकार्ड* :-
आरोपी पर विभिन्न धाराओ व समाज को दुषित करने वाले अपराध जैसे मारपीट , हत्या का प्रयास,धारदार हथियार से आम जन को डराने व आतंक फैलाने पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही भी की गई है, आरोपी द्वारा मानव अपहरण कर मृत्यु तुल्य कष्ट देकर हत्या करने के प्रयास जैसे गंभीर प्रकृती के संगीन अपराध पंजीबद्ध है, गृह अतिचार, आपराधिक अतिचार मारपीट, गाली गलोच,हत्या का प्रयास आदि जैसे विभिन्न अपराध शहर के थानो में पंजीबद्ध है। अपराधी पर जिला बदर की कार्रवाई भी की गई।

Related News

Feedback Feedback