For any Emergency: Dial100
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेन्द्र सिंह* एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग नानाखेड़ा *श्रीमति वदना चौहान* के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में थाना नानाखेडा पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद से लूट करने वाले पांच आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये मोबाईल जप्त किये गये है। आरोपियो से पूछताछ कर अन्य लूट की घटनाओ का खुलासा होने की सम्भावना है।
घटना का विवरण इस प्रकार है-
दिनांक 28.01.21 को फरियादी श्रीमति जया संत पिता राजेश संत उम्र 53 साल नि.40/8 ऋषिनगर एक्सटेशंन उज्जैन के साथ बैग काटने का प्रयास किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना नानाखेडा पर अप.क्र 148/28.01.21 धारा-393 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान एक आरोपी को दिनांक 28.01.21 को गिरफ्तार किया तथा आरोपी द्वारा पूछताछ पर घटना के सह आरोपियो के साथ अपराध घटित करना बताया। आरोपियों की तलाश करने पर पता चला कि शेष तीनो आरोपी घटना के बाद गुजरात फरार हो गये है। जिस पर एक टीम का गठन कर उनि. संतोष पाठक के नेतृत्व में गुजरात भेजा गया। विवेचना के दौरान दिनांक:- 20.03.21 को गांधीधाम गुजरात से तलाश करते हुए विजय नगर मोहल्ला ग्राम रजार गांधी धाम , गुजरात से उक्त तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो से पृथक -पृथक पूछताछ करते आरोपियो द्वारा बताया गया कि, उनके द्वारा एम्बी वाईन शॉप के सामने से मोबाईल लूट की गई थी। आरोपियो द्वारा लूटे हुए मोबाईल पेश करने पर विधिवत जप्त किये गये। आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि घटना दिनांक 02.01.21 को अम्बी वाइन शांप महाकालवाणिज्य नानाखेड़ा उज्जैन पर मोबाईल लूटने की घटना घटित की थी, जिसके संबंध मे थाना नानाखेड़ा पर अप. 06/21 धारा- 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। उत्त अपराध मे तीनों आरोपीयो को अपराध सदर मे गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी किये गये मोबाईल, मोबाईल की दुकान पर बेच दिया गया था ।मोबाईल दुकान संचालक - नयापुरा जीवाजीगंज उज्जैन को धारा-411 भादवि मे गिरफ्तार किया गया है। उत्त सभी आरोपीयो का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपीयो से अन्य घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है । जिनसे अन्य घटनाओ में भी उनकी सलिप्ता पाई जाने की सम्भावना है। इसका खुलासाा शीघ्र किया जावेगा। उक्त आरोपीयो पर थाना नागझिरी, थाना नीलगंगा, थाना पवासां, थाना नानाखेडा पर मारपीट, चोरी,लुट के अपराध पंजीबद्ध है।
*सराहनीय भूमिका* निरीक्षक ओ पी अहीर थाना प्रभारी नानाखेड़ा, निरीक्षक श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया प्रभारी साइबर सेल, उपनिरीक्षक विक्रम चौहान, उप निरीक्षक संतोष पाठक ,प्रधान आरक्षक स्वतंत्र सिंह तोमर ,प्रधान आरक्षक भवरलाल यादव, आरक्षक अनिल आर्य, आरक्षक सत्येंद्र राय ,आरक्षक प्रेम सभर वाल,आरक्षक सोमेंद्र दुबे ,आरक्षक कुलदीप ,आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक महेश ,आरक्षक राजपाल सिंह ,आरक्षक प्रवीण सिंह ,महिला आरक्षक निकिता, सैनिक सुनील तथा सैनिक आनंद मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।