सायरन बजाकर शासन प्रशासन द्वारा कराया कोविड-19 महामारी का स्मरण

कोविड-19 महामारी की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा प्रदेश में निम्न दिशा निर्देश जारी किए।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अमरेंद्र सिंह* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) *श्री रविंद्र वर्मा* तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना महामारी के चलते राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया गया।

 

 

*शासन द्वारा जारी निम्न दिशा निर्देश* -

1) आगामी एक सप्ताह प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे तथा सायं 7.00 बजे शहरी क्षेत्रों के सभी सायरन (चाहे भवनों पर स्थापित हों या पुलिस वाहन पर हों) को 02 मिनट के लिए बजाए जाएँगे। ये आमजन को स्मरण कराने के लिए है कि मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, हेण्डवाश/सेनेटाईजिंग कोविड महामारी से लडने के लिए आवश्यक है। सायरन बजने का समय मोबाईल के नेटवर्क टाईम से Synchronise किया जावे ताकि सभी एक साथ बजें।

2) दिनांक 23 मार्च को 11.00 बजे सायरन बजने के बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों आदि के सहयोग से शहरों में पूर्व से चलाए जा रहे *रोको-टोको अभियान* अन्तर्गत गतिविधियों को संचालित करेगें।

3) ऐसे जिले जहाँ पर कोविड के साप्ताहिक पॉजिटिव केसेस का प्रतिदिन औसत 20 से ज्यादा हैं, उन जिलों में :सभी त्यौहारों के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगों की संख्या को सीमित रखा जावे।

4) सामाजिक कार्यक्रमों कथा, विवाह, अंतिम संस्कार आदि में भाग लेने वालों की संख्या सीमित करने की कार्यवाही की जावे व सभी सामाजिक तथा धार्मिक त्यौहारों में जुलूस/गैर/ मेले आदि आयोजित नही किये जावेंगे।

5) जिला कलेक्टर, जहां उपयुक्त समझे, जनसुनवाई के कार्यक्रम दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक स्थगित कर सकते हैं।

6) जिन जिलों में कोविड के प्रतिदिन औसत पॉजीटिव केसेस 20 से कम है, उन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी उपरोक्त कण्डिका-2 में उल्लेखित प्रतिबंध का अपने स्तर से लगाने पर निर्णय ले सकेंगे ।

7) औद्योगिक विकास निगम द्वारा *"जीवन शक्ति"* योजना अन्तर्गत तैयार किये गये फेस मास्क का वितरण उन नागरिकों को निशुल्क किया जावे जिन पर मास्क न लगाने के कारण जुर्माना लगाया गया है।

8) कोविड -19 महामारी रोकथाम हेतु रोको-टोको कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, धार्मिक गुरूओं, मीडिया, NCC, NSS, स्वयं सेवी संगठनों, स्व- सहायता समूहों को जोड़ा जावे।

*उक्त दिशा निर्देशो के तहत उज्जैन पुलिस की कार्यवाही* -

उज्जैन जिले के समस्त थानों के पुलिस स्टाफ द्वारा आज दिनांक 23.03.2021 को उक्त दिशा निर्देशो का पालन किया गया समय 11.00 बजे कोविड महामारी के बारे में आमजन को स्मरण कराने के लिए सभी थानो द्वारा सायरन बजाए गये और व वाहनो से पेट्रोलिंग कर समझाईश दी की पब्लिक प्लेस पर मास्क जरूर लगाएं, आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले, बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइज करें, खासने तथा छीकने वालों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें, नियमित अंतराल में अपने हाथ धोते रहें।

*थाना महाकाल* क्षेत्र में महाकाल मंदिर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज सुबह 11:00 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजाया गया सायरन बजते ही लोगों को कोरोनावायरस के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान संभाग और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने महाकाल क्षेत्र का भ्रमण किया साथ ही दुकान के बाहर गोल घेरे बनाकर मास्क का वितरण भी किया इस दौरान एडीजी *श्री योगेश देशमुख* व पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्रीमान अमरेंद्र सिंह* ने लोगों को रोककर उन्हें मास्क पहनाया अंत में अधिकारियों के दल ने शहर में पैदल भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया।

*थाना पवासा* क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए दुकानों के आगे गोले बनाएं, मास्क वितरण किया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी।

*खाना नानाखेड़ा* क्षेत्र में C21 मॉल चौराहे पर नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना चौहान द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा बिना मास्क के घूमते लोगों को रोक कर मास्क पहनाया गया।

*थाना नागदा* थाने पर राज्य शासन के आदेशानुसार नियमित समय पर सायरन बजाकर तथा बाद शहर भ्रमण में आमजन को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया तथा बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को रोका टोका गया।

*थाना देवास गेट* क्षेत्र में थाना प्रभारी देवास गेट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा सभी दुकानों के आगे गोल घेरे बनवाएं तथा लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु निर्देशित किया।

*थाना नागझिरी* क्षेत्र मैं पुलिस प्रशासन द्वारा घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया तथा दुकान के बाहर गोले बनवा कर लोगों को इस बीमारी से बचने के उपाय बता कर निर्देशित किया।

*महिला थाना* प्रभारी *श्रीमती रेखा वर्मा* द्वारा तीन बत्ती चौराहा पर बिना मास्क के घूमते लोगों को रोककर उन्हें मास्क पहनने की समझाइश दी तथा लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु अनाउंसमेंट करवाया गया।

Related News

Feedback Feedback